बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया। उनके इस तरह चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। ऋषि को अपना बड़ा भाई मानने वाले संजय दत्त काफी दुखी है। ऐसे में उन्हें ऋषि की दी हुई एक सीख याद आई है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
संजय दत्त ने ट्विटर अकाउंट पर एक ऋषि और रणबीर कपूर के साथ एक अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक चीज जो चिंटू सर ने मुझे सिखाई थी वह ये थी कि हमें हमेशा अपना काम चेहरे पर स्माइल के साथ करना चाहिए। अभी इस बात को दिल में उतारने में थोड़ा समय लगेगा कि अब चिंटू सर हमारे बीच नहीं रहे। वह हमेशा से ही मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे। यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया से जा चुके हैं।'
लॉकडाउन में खुलीं शराब की दुकानें तो परेश रावल ने की मजेदार अपील, कहा- पीने के बाद कोई चीन से लड़ने नहीं जाएगा
One thing that Chintu Sir taught me was to always do things with a smile on our face! It's going to take some time to sink in that Chintu Sir is not with us anymore. He has always been an elder brother to me. Can't believe he is gone! pic.twitter.com/O8ifvO2G8L
बता दें कि ऋषि कपूर पिछले दो साल से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे। 29 अप्रैल को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। रणबीर ने निधन के बाद पिता की अस्थियों को मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित किया था। इस मौके पर वह अपनी मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी के साथ नजर आए थे।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com