फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपने बयानों को लेकर काफी मशहूर हैं। कई बार वो ऐसे बयान भी दे देते हैं जिस पर हल्ला मच जाता है। हाल ही उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही किया। उन्होंने शराब के लिए कतार में खड़ी लड़कियों पर तंज कसा तो गायिका सोना मोहपात्रा ने उनकी क्लास लगा दी।
दरअसल लॉकडाउन 3 में सरकार ने कुछ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी। इसके बाद देशभर में शराब की दुकानों के बाहर भीड़ जमा हो गई। कई जगहों पर महिलाओं ने भी लाइन में लगकर शराब खरीदी। इस बात पर तंज कसते हुए राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, 'देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन हैं? यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं।'
राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोना मोहपात्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'राम गोपाल वर्मा आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है, जहां असल में शिक्षा मिलती है। औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक है। हां, किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का अधिकार नहीं है।' — ShutUpSona (@sonamohapatra)
इससे पहले जब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तबीयत खराब होने की खबर आई तो उनकी बहन किम यो-जोंग के सत्ता संभालने की बातें चलने लगी थीं। इस पर राम गोपाल वर्मा ने किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग को पहली फीमेल विलेन बता दिया था। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'अफवाह है कि किम जोंग उन की मौत के बाद उनकी बहन यह जगह लेगी जोकि उनसे ज्यादा निर्दयी है। अच्छी खबर यह है कि दुनिया को उसकी पहली महिला विलेन मिल जाएगी।' — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin)
बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें सरकार, सत्या, भूत, रंगीला, निशब्द, रक्त चरित्र' जैसी फिल्में शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म 2016 में आई वीरप्पन थी।