देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इसके चलते तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। इसके साथ ही सरकार ने शराब की दुकानें भी खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसमें कई लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना के कहर के बीच इस फैसले को गलत बता रहे हैं। अब दिग्गज एक्टर परेश रावल ने इस मामले में एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, परेश रावल ने ट्विटर पर लोगों से एक खास अपील की है। उन्होंने लिखा, लिखा, 'वाइन शॉप खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील। कृप्या पीने के बाद गाड़ी सीधे घर ले जाएं। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जाएगा।' उनके इस ट्विट पर यूजर्स मजेदार रिप्लाई कर रहे हैं।
लॉकडाउन में नोरा फतेही को नहीं आ रही है नींद, शेयर किया TikTok वीडियो
Wine Shop खोलने से पहले सरकार की मार्मिक अपील- "कृपया पीने के बाद गाड़ी सीधे अपने घर ले जायें। कोई भी चीन से लड़ने नहीं जायेगा।
बता दें कि हाल ही में परेश के बेटे आदित्य रावल ने फिल्म बमफाड़ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया सदी थी। परेश ने आईएएनएस से कहा, 'यह सच है कि उसने एक अभिनेता के रूप में एक फिल्म साइन की है और यह जानकर मैं काफी आश्चर्यचकित हुआ था। आदित्य को लेखन में रुचि थी। वह बहुत अच्छा स्क्रिप्ट राइटर है। वह डायलॉग और कविता लिखता है और मैंने देखा है कि एक लेखक के रूप में वह कितने अच्छा है।'
100 Hours 100 Stars: शेखर सुमन ने बताया क्यों उनके लिए टीवी से ब्रेक लेना हो गया था जरूरी
उन्होंने आगे कहा था कि उसने विदेश में अध्ययन (लेखन में) भी किया। इसलिए स्वाभाविक रूप से मुझे लगा कि वह फिल्में लिखेंगे। मुझे नहीं पता था कि पिछले एक महीने से वह और उनकी फिल्म की टीम जिस स्क्रिप्ट पर काम कर रही थी, वह वास्तव में उनके अभिनय का काम था। वे वर्कशॉप कर रहे थे, लेकिन जब मुझे पता चला कि वह अभिनय में डेब्यू कर रहे हैं, तो मुझे सुखद आश्चर्य हुआ।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com