बाहर से आ रहे लोगों का हर-हाल में कराएं क्वारंटाइन

मधेपुरा। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी एवं छात्रों को अपने घर लौटने के बाद क्वारंटाइन कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर से लगभग सारी तैयारी की गई है। बीडीओ विरेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी रामअवतार यादव एवं थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में बनाए गए क्वारंटाइन केन्द्र का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने सभी क्वारंटाइन केन्द्रों का अवलोकन कर संबंधित पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीडीओ विरेन्द्र कुमार ने मुखिया एवं सरपंच से कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान थोड़ी सी चूक प्रखंड वासियों को एक बड़े खतरे में डाल सकती है। इसलिए पूरी सावधानी बरतते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी, छात्र व अन्य लोगों को हर हाल में क्वारंटाइन कराने में आप सभी स्थानीय प्रशासन की मदद करें। साथ ही जारी लॉकडाउन में शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में अपने-अपने क्षेत्र में करवाएं। लोगों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने व मास्क पहनने को लेकर जागरूकता लाना जरूरी है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का बचाव कर इस बीमारी को रोका जा सके। अंचलाधिकारी रामअवतार यादव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में प्रशासन एवं पुलिस आपकी सेवा में दिनरात लगी हुई है। इसलिए प्रशासन एवं पुलिस को जारी लॉकडाउन में सहयोग करें। कोई भी बेवजह घर से बाहर घूमने नहीं निकलें।

राशन देने में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें
-----------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार