जन औषधि केंद्रों पर मिलेंगी महिलाओं से जुड़ी 40 दवाएं

जिले में कार्यरत जन औषधि केंद्र को और सुदृढ़ बनाया जाएगा, ताकि उसका भरपूर लाभ लोगों को मिल सके। इस दिशा में केंद्र सरकार ने पहल भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत गरीब परिवारों को जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ते दामों पर जरुरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इन केंद्रों पर खासकर महिला केंद्रित 40 तरह की दवाईयां सस्ते दामों में मिलेगी। केंद्रों की पूरी जानकारी केंद्र सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें रोहतास जिले में चार केंद्र क्रियाशील है। लाभुक अपने मोबाइल पर जन औषधि सुगम एप डाउनलोड कर उपलब्ध दवाओं की स्थिति व नजदीकी जन औषधि केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


जिला में कार्यरत है चार जन औषधि केंद्र
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि रोहतास जिला में चार जन औषधि केंद्र कार्यरत है। जहां पर महिला केंद्रित दवा सस्ते दाम पर मिलेगी। लाभुक टोल फ्री नंबर से संपर्क कर केंद्र व परियोजना की जानकारी हासिल कर सकते हैं। सीएस डॉ. जनार्दन शर्मा की माने तो जिले में कार्यरत जन औषधि केंद्रों को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाएगा। इसे ले परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने जन औषधि सुगम एप को लांच किया है। जिसके माध्यम से लोग आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार