मधेपुरा। कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण गरीबों की स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। गरीब लाचार व्यक्ति पेट भरने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में दिए गए अनाज लेने जब पीडीएस दुकान पर जाते हैं तो अनाज के बदले गली देकर भगा दिया जाता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मांग किया है कि ऐसे मामले की जांच करवा दोषी पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाय। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित मुफ्त अनाज के लिए जब लाभार्थी पीडीएस दुकानदार के पास जाता है तो उसे यह कहकर लौटा दिया जाता है कि पॉस मशीन में अंगूठा मैच नहीं कर रहा है। ऐसी शिकायत किसी एक प्रखंड का नहीं है। अधिकतर प्रखंडों से ऐसी शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारी सही तरीके से अनाज नहीं मिल रहा है तो बिना राशन कार्ड वालों की स्थिति क्या होगी। उन्होंने कहा कि किसी किसी जगह के डीलर तो लाभार्थी को यह कहकर भगा देता है कि लिस्ट में आपका नाम नहीं है। उन्होंने मांग किया कि प्रशासन जिले के सभी पंचायतों में निगरानी समिति का गठन कर गठित समिति के देखरेख में अनाज का वितरण कराएं। ताकि सभी गरीबों को उसका लाभ मिल सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस