कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने हर किसी को किसी ना किसी तरह से प्रभावित किया है। इससे बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अछूती नहीं हैं आपको बता दें कि इस वक्त कई सारी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग नहीं हो रही है जिससे एटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा रहा है। कई सारी फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है जो लॉकडाउन के समय रिलीज होने वाली थी। जब लॉकडाउन की वजह से सारी चीजें बंद है तो फिल्मों को रिलीज करना सबसे बड़ी बेवकूफी होगी। इससे काफी ज्यादा नुकसान हो हरा है। हालांकि इस प्लेटफार्म है जिस पर कई सारे लोग अपनी अपनी फिल्में रिलीज कर रहे है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में कई सारी फिल्म अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी। चर्चा ये भी है कि इसके लिए काफी मोटी रकम भी दी जा री है। अगर हम बात करें कौन सी फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी तो इस लिस्ट में कई सारी फिल्में शामिल है जिसमे गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, मिमि, इंदू की जवानी, झुंड का नाम है जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है। वैसे आपको बता दें कि इस पर अभी कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। वहीं इन खबरों को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्वीट करते हुए लोगों से कहा कि ये व्यवसाय के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है और झूठी खबरें केवल हालात खराब ही करेंगी। आधिकारिक खबर आने तक कृप्या इंतजार करिए. मेरी आपसे बस यही गुजारिश है। इसके अलावा उन्होंने मीडिया के दोस्तों से गुजारिश की है कि फिल्म के प्रति किसी मान्यता पर न पहुंचे।