रामायण: 'राम' बने अरुण गोविल ने छह साल के पोते के बारे में किया खुलासा, शो देख कैसा था रिएक्शन

रामानंद सागर की 'रामायण' लॉकडाउन में जब दोबारा प्रसारित हुई तब भी सीरियल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 33 साल बाद भी सीरियल को लेकर दर्शकों का क्रेज कम नहीं हुआ है। यही नहीं इससे दूरदर्शन को इतना फायदा हुआ कि चैनल ने टीआरपी में भारी बढ़त बना ली। सीरियल में मुख्य किरदार करने वाले अभिनेता सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं और फैंस से सीधे रूबरू होते हैं।

'रामायण' में राम का किरदार करने वाले अरुण गोविल ने ट्विटर पर #AskArun सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। 'रामायण' के दोबारा प्रसारण होने के बाद अरुण गोविल ने सीरियल देखते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका परिवार नजर आ रहा था। फैन ने उनके परिवार से जुड़ा हुआ ही सवाल पूछा।
एक फैन ने पूछा कि 'रामायण' को लेकर आपके पोते-पोती की क्या प्रतिक्रिया रहती है? इस पर जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा- 'वो छह साल का हो गया है और उसके पास हजारों सवाल रहते हैं।' — Arun Govil (@arungovil12)

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने अरुण गोविल और श्रीदेवी के साथ की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ फैन ने लिखा- 'सर इस फिल्म के बारे में बताइए जिसमें आप श्रीदेवी जी के साथ हैं।' तस्वीर देख ऐसा लग रहा है श्रीदेवी और अरुण गोविल बातें कर रहे हैं।
अरुण गोविल ने जवाब देते हुए बताया कि ये तस्वीर फिल्म 'हिम्मतवाला' की है। इसमें उन्होंने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया था जो मूक-बधिर होता है। बता दें कि 'रामायण' से चार पहले साल 1983 में 'हिम्मतवाला' आई थी। फिल्म में जीतेंद्र और श्रीदेवी की मुख्य भूमिका थी।

अन्य समाचार