बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ऑनलाइन कॉन्सर्ट से कोरोना रिलीफ के लिए जुटाए 52 करोड़ रुपए

कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ चल रही जंग में बॉलीवुड की तरफ से भी लगातार मदद की जा रही है. रविवार को निर्माता-निर्देशक करण जौहर और ज़ोया अख़्तर ने एक ग्लोबल कॉन्सर्ट का आयोजन किया था. 'आई फॉर इंडिया' नाम के इस कॉन्सर्ट का मकसद कोरोना से जंग लड़ रहे उन लोगों के लिए फंड जुटाना था, जिनके पास इस वक़्त कोई रोजगार नहीं है. इससे इकठ्ठा हुआ सारा चंदा गिव इंडिया फाउंडेशन के कोविड रिलीफ फंड में दिया जाएगा.

From our hearts to yours. Thank you for watching. Thank you for responding. Thank you for donating. I for India started out as a concert. But it can be a movement. Let’s continue to build a safe India. A healthy India. A strong India. I for India. Please continue to donate. Link in bio #IForIndia #SocialForGood @give_india
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on May 4, 2020 at 3:57am PDT

करण और ज़ोया ने इस कॉन्सर्ट के ज़रिए करीब 52 करोड़ रुपए का चंदा जमा कर लिया है. करण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया कि उनका ये फंड रेजिंग कॉन्सर्ट ऑनलाइन होने वाला सबसे बड़ा कॉन्सर्ट बन गया है. इसमें 4.2 करोड़ रुपये ऑनलाइन, वहीं कॉरपोरेट डोनर्स और समाजसेवियों द्वारा 47.77 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं जिसकी गिनती अब भी चालू है.
इस बात की जानकारी देते हुए करण ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "हमारे दिल से लेकर आपके दिल तक. इस कॉन्सर्ट को देखने के लिए शुक्रिया. आपकी प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया. आपके दान के लिए शुक्रिया. 'आई फॉर इंडिया' एक कॉन्सर्ट की तरह शुरू हुआ था, लेकिन ये एक आंदोलन की शक्ल ले सकता है. चलिए एक सुरक्षित भारत को बनाने की तरफ कदम बढ़ाते हैं, एक स्वस्थ भारत, एक मजबूत भारत, आई फॉर इंडिया."
From my home to yours. Watch me on India’s biggest fundraising concert - #IForIndia, a concert for our times. Sunday, 3rd May, 7:30pm IST. Watch it LIVE worldwide on Facebook. Tune in. Donate now. Do your bit. Link in bio. #SocialForGood 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @give_india
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on May 2, 2020 at 10:40am PDT

इस कॉन्सर्ट में 85 ग्लोबल स्टार्स ने परफॉर्म किया था और फैंस को जागरूक किया था. परफॉर्म करने वाले कलाकारों में ए आर रहमान, आमिर ख़ान, शाहरुख ख़ान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, अरिजीत सिंह, आयुष्मान खुराना, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन, करण जौहर, कपिल शर्मा, जोया अख़्तर , विराट कोहली, सानिया मिर्ज़ा, निक जोनस, जो जोनस, विल स्मिथ, मिक जैगर और मिंडी कलिंग समेत तमाम दूसरे स्टार्स भी शामिल हैं.

अन्य समाचार