कौन सी आईलाइनर है आँखों के लिए बेहतर महिलाएं जरूर जान ले ये बातें

आजकल खूबसूरत दिखने की चाहत किसे नहीं होती है। पर फैशन के मामले ये कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि आए-दिन फैशन बदलते रहते हैं। मार्केट में कोई भी नया ब्यूटी- प्रोडक्ट आए लड़कियां और औरतें उसे एक बार जरुर इस्तेमाल करती हैं।

कौन सा आईलाइनर अच्छा होता है:
जैसे लिक्विड लाइनर, पाउडर लाइनर, पेंसिल और कोह्ल आदि। हालांकि, इन सभी का काम तो एक ही है लेकिन ये दिखने में एक-दूसरे से काफी अलग हैं मतलब कि आपकी आखों पर इनका लुक अलग-अलग आएगा। आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ बाते बताने जा रहे हैं कि कौन सा आईलाइनर अच्छा होता है और इसके फायदे और नुकसान क्‍या हैं।
आईलाइनर के फायदे:
# पेंसिल लाइनर: पेंसिल लाइनर लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन आप इसे आंखों की वॉटर लाइन पर भी लगा सकते हैं। ये लंबे समय तक चलता है। दिन के समय में ज्‍यादा चमकता नहीं है। इसे सूखने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है।
नुकसान: यह देखने में बहुत ज्‍यादा सुंदर नहीं लगता है, लेकिन साफ रेखाओं के लिए इसे शार्पन या छीलने की जरूरत पड़ती है। बड़ी आसानी से फैल जाता है। वॉटर प्रूफ नहीं होता है।
# लिक्विड लाइनर: लिक्‍विड आईलाइनर से चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाती है। ये एक ही स्‍ट्रोक में डार्क और क्रिस्‍प लाइन देता है। विंग्‍ड आईज़ और कैट आई लुक के लिए लिक्‍विड आईलाइन का इस्‍तेमाल करना ही बेहतर रहता है।
नुकसान: लिक्विड आईलाइनर को बड़ी बारीकी से लगाने की जरूरत होती है। अगर छोटी सी भी गलती हो जाए तो ये पूरा फैल जाता है। अनुभवी और स्थिर हाथों की पड़ती है जरूरत।
यह आंखों के नीचे यानि लोअर आईलिड पर नहीं लगाया जा सकता। लिक्‍विड आईलाइनर्स को सुखाने के लिए ज्‍यादा समय देना पड़ता है। वॉटर प्रूफ नहीं होते हैं।

अन्य समाचार