स्किन की सुंदरता के लिए महिलांए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इतना ही नहीं वो कई घरेलू टिप्स भी अपनाती हैं। जिससे उनका चेहरा तरो-ताजा और चांद सा खिला रहे है, लेकिन कई बार ऐसा होता है महिलाएं खूबसूरत दिखने की चाह में किसी भी चीज को इस्तेमाल करने से पहले ये नहीं सोचतीं हैं कि इसका उनपर गलत असर भी पड़ सकता है।
इन बातों का रखरण ध्यान:
# सिरका: सिरका कुछ महिलाएं चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सिरके में पानी मिलाए बिना अगर चेहरे पर लगाया जाए तो इसे स्किन पर खुजली और रैशेज जैसी समस्या हो सकती है।
# बेकिंग सोड: वैसे तो बेकिंग सोडा से स्किन को कई फायदे होते हैं, लेकिन अगर इसमें पानी मिलाए बिना स्किन पर लगाया जाए तो इससे त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या हो सकती है।
# बीयर: बीयर को चेहरे पर लगाने से इसमें मौजूद एसिड स्किन को ड्राई बना देता है और त्वचा में जलन भी होने लगती है।
# पुदीना: कुछ महिलाएं पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसे चेहरे पर मास्क की तरह इस्तेमाल करती हैं लेकिन इससे स्किन पर लालिमा और मुंहासे हो जाते हैं।
# टूथपेस्ट: चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने से त्वचा में रूखापन आ जाता है और समय से पहले ही झुर्रियां नजर आने लगती है।
# बॉडी लोशन: बॉडी लोशन का इस्तेमाल हाथों-पैरों का रूखापन दूर करने के लिए किया जाता है, लेकिन कई लोग इसे चेहरे पर भी इस्तेमाल करने लगते हैं। जिसकी वजह से उनका रंग काला होने लगता है।
# वैसलीन: त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए कुछ महिलाएं होठों के साथ-साथ चेहरे पर वैसलीन लगा लेती हैं, लेकिन इससे धूल के कण त्वचा से चिपक जाते हैं।