नई दिल्ली.लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए किराया लेना का मुद्दा इन दिनों खूब गरमाया है. राज्यों द्वारा उस किराये की वसूली सरकार और विपक्ष के बीच टकराव की नई वजह बन गई थी. अब इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी मजदूरों की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी. सोनिया गांधी ने सोमवार बयान को जारी करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक राज्य कांग्रेस कमेटी जरूरतमंद श्रमिक और प्रवासी मजदूरों की रेल यात्रा का खर्च उठाएगी और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष के बयान में कहा गया कि सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन लागू होने की वजह से देश के मजदूर अपने घर वापस जाने से वंचित रह गए. 1947 के बाद देश ने पहली बार इस तरह का मंजर देखा जब लाखों मजदूर पैदल ही हजारों किमी चलकर घर जा रहे हैं. सोनिया गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुएकहा कि जब हम लोग विदेश में फंसे भारतीयों को बिना किसी खर्च के वापस ला सकते हैं.