बिहार शिक्षकों पर शिक्षा प्रशासन सख्त, आदेश का पालन नहीं करने पर कटा वेतन

05 May, 2024 06:03 PM | Saroj Kumar 572

बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर शिक्षकों पर केके पाठक ने सख्त रवैया अपनाया है. जिले के 23 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया गया है. आपको बता दे की केके पाठक के आदेश पर सरकारी स्कूलों में अभी दो घंटे की क्लास चल रही है. इतना ही नहीं बच्चों को एमडीएम भी दिया जा रहा है जबकि, 15 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी चल रही है.


हालांकि, गर्मी की छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए है. इस दौरान शिक्षकों को आदेश दिया गया है कि जो बच्चे कमजोर हैं या इच्छुक छात्र-छात्राएं है, उनको पढ़ाया जाए. वहीं, इस दौरान निरीक्षण अधिकारियों को प्रत्येक दिन दस-दस स्कूल का निरीक्षण भी करना है. बता दें कि स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूल से गायब रह रहे शिक्षकों के वेतन की कटौती की प्रक्रिया जारी ह

अन्य समाचार