अगर टीनएज में बेटी का हो कोई बॉयफ्रेंड तो अपनाएं ये आसान तरीका

इंसानी जीवन में रिश्तों का अपना अलग ही महत्व है। लेकिन जब इंसान खूबसूरत सोच वाला हो तब रिश्ता और खूबसूरत हो जाता है। अगर आपकी बेटी टीनेज में है और उसका बॉयफ्रेंड बुरा है तब क्या स्थिति होती होगी। इस स्थिति में उससे बात जरूर करे।

टीनएज में बेटी का हो कोई बॉयफ्रेंड:
# रिश्ते किसी को बुरे नहीं लगते लेकिन समस्या तब आती है जब बेटी का बॉयफ्रेंड ऐसा हो जिसे मां पसंद नहीं करती। जब मां को लगता है तो जरूर बुरा होगा ही। ऐसी स्थिति में बेटी से बात जरूर करे।
# अपनी बेटी से उसके सपनो और जिंदगी से उम्मीदों के बारे में जरूर बात करे। यदि वह उसे ज्यादा समय देती है तब उससे बात कर समझाए कि पढ़ाई को नजरअंदाज न करे।
# उसे पढ़ाई में मन लगाने को कहे। अपनी बेटी को इंटिमेट होने और ड्रिंक करने की बात पर खुल कर बात करे, मगर ऐसे कि यह पर्सनल कन्वर्सेशन न लगे। फिल्म देखते हुए ये टॉपिक निकाले।
# अपनी बेटी को इस रिश्ते से होने वाले नुकसान के बारे में जरूर बताएं। उसका ध्यान बँटाने की कोशिश करें।

अन्य समाचार