आजकल लेदर बैग्स तो हर किसी की पहली पसंद होते हैं। लेकिन ये देखने में जितने अच्छे लगते हैं इनका देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता है। अगर आपके लेदर बैग भी बारिश के इस मौसम में खराब हो रहे हैं तो हम बताते बैं आपको कुछ ऐसे टिप्स जिन्हे अपनाकर आप अपने पसंदीदा लेदर बैग्स को जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं।
इस तरह करें अपने लेदर बैग्स ख्याल:
# लेदर बैग्स को दो-तीन महीने में किसी प्रोटेक्शन क्रीम से जरूर साफ करें। इससे आपके बैग की चमक बनी रहती है और साथ ही आपके बैग पर जम रही सफेद परत हट जाती है।
# लेदर बैग्स को हमेशा डस्ट बैग में ही रखें। इन्हें प्लास्टिक या विनाइल में स्टोर न करें क्योंकि इससे नमी आ जाती है और नमी की वजह से लेदर खराब होने लगता है।
# लेदर बैग्स से दाग हटाने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लें। घरेलू उपचार जैसे सिरका, बेबी वाइप्स के इस्तेमाल से लेदर खराब हो जाते हैं।
# अगर बैग में कॉस्मेटिक्स रखते हों तो उन्हें किसी पाउच में रखें. इससे उनके बैग में गिरने का डर नहीं रहेगा। हाथों में अगर किसी तरह की क्रीम या ग्रीस लगी हो तो अपने बैग को खुद से दूर ही रखें।