संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि कोविड-19 महामारी दुनिया भर में बुजुर्ग लोगों में ''अंजान भय और कष्ट पैदा कर रही है। बुजुर्गों, खासकर जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, की ज्यादा संख्या में मृत्यु हो रही है और ऐसे लोगों की मृत्यु दर वैश्विक औसत से पांच गुना ज्यादा है।
गुतारेस ने शुक्रवार को कहा कि स्वास्थ्य जोखिम के अलावा ''महामारी के कारण बुजुर्ग लोगों में गरीबी का ज्यादा खतरा है और विकासशील देशों में बुजुर्गों पर इसका विशेष रूप से खतरनाक असर पड़ रहा है।संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बुजुर्ग लोगों पर कोविड-19 के प्रभाव पर 16 पन्ने की नीति जारी की जिसमें कई महत्वपूर्ण संदेश हैं। इसमें लिखा है, ''बुजुर्ग लोगों को जीवन और स्वास्थ्य का वैसा ही अधिकार है जैसा किसी अन्य को है।गुतारेस ने बुजुर्ग लोगों तक पहुंचने के लिए ज्यादा सामाजिक सहयोग और डिजिटल तकनीक का ''सूझ-बूझ के साथ इस्तेमाल करने की अपील की।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com