आरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत गुंडी पंचायत के मनरेगा योजना, नल जल योजना, सात निश्चय योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई। मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी बड़हरा के मेडिकल टीम ने प्रखंड के गुंडी गांव में सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली योजना, नल जल योजना समेत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत कार्य करने वाले तकरीबन 65 मजदूरों की स्क्रीनिग की गई। इस दौरान मेडिकल टीम में डाक्टर स्वरुप सम्पत, डाक्टर अरविद कुमार, ऐनम मालती कुमारी, गीता कुमारी, पुनम कुमारी, संगीता कुमारी, महेन्द्र कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि आनन्द गोपाल पंडित थे। मुखिया सीता देवी ने बताया कि स्वस्थय मजदूरों से मनरेगा के कार्य शुरु करने की उम्मीद हैं। कार्य स्थल पर शारीरिक दूरी के अलावें मजदूरों के लिए मास्क, साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करनी है।
प्रवासी मजदूर सिकंदराबाद से पैदल चलकर पहुंचे चरपोखरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस