कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए करे मिर्च का सेवन

क्या सूप या खाने में मिर्च मिलाकर खाने से कोरोना का संक्रमण रोका जा सकता है. इसका जवाब दुनिया स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दिया है. डब्ल्यूएचओ की पोस्ट को सरकार ने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, सूप या भोजन में मिर्च मिलाने से कोरोना वायरस संक्रमण को रोका या अच्छा नहीं किया जा सकता.

सरकार ने कहा, खुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेहतरीन उपाय है दूसरों से 1 मीटर की दूरी बनाए रखना व थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धोते रहना. सरकार ट्विटर पर ऐसे ही गुमराह करने वाले कई सवालों के जवाब दे रही है, जानिए इनके बारे में।
सवाल : क्या आइसक्रीम व ठंडी चीजें खाने से नया कोरोनावायरस फैलता है? जवाब : अब तक इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है. इस बारे में दुनिया स्वास्थ्य संगठन भी जवाब दे चुका है कि खाने की ठंडी चीजें या आइसक्रीम से कोरोनावायरस नहीं फैलता.
सवाल : क्या हर 15 मिनट में ढेर सारा पानी पीने से कोरोनावायरसशरीर से निकल जाता है? जवाब : अच्छी स्वास्थ्य के लिए अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है. यह शरीर में डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी को पूरा करता है लेकिन पानी पीने से वायरस शरीर से निकल जाएगा, अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है.
सवाल: क्या घरेलू मक्खियों से भी फैलता है कोरोनावायरस? जवाब :अब तक ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले जिससे साबित हो कि कोरोनावायरस घरेलू मक्खी से फैलता है. कोरोनावायरस संक्रमित इंसान के ड्रॉपलेट्स से फैलता है. उसके छींकने, खांसने या बोलने पर निकलने वाली लार की छीटें सामान्य इंसान को संक्रमित कर सकती हैं. सामान्य इंसान किसी संक्रमित वस्तु को छूने व बिना हाथ धोएमुंह या नाक छूने से बीमार होने कि सम्भावना है. इसलिए बेहतर होगा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें व दिन में कई बार हाथ धोएं.

अन्य समाचार