हर लड़की ऑफिस में अपनी कुछ अलग पहचान बनाना चाहती है। ऑफिस में उनको थोड़ा हट कर दिखने के साथ-साथ क्लासी भी दिखना होता है। आप अपने ऑफिस के कपड़ो के साथ इन एसेसरीज का प्रयोग भी कर सकती हैं जो आपको और भी आकर्षक बना सकती है।
इन चीजों के करें इस्तेमाल:
# रिस्टवॉच: ऑफिस में रिस्टवॉच पहनने से आपको एक अलग ही लुक मिलता हैं। ये प्रोफेशनलिज्म भी दिखता हैं। आजकल छोटी और बड़ी दोनों ही घड़ियां चलन में हैं।
# क्लच: हैंडबैग तो अक्सर ही ऑफिस ले जाती होंगी, लेकिन अब क्लच ट्राई कर के देखिये। इससे आपका लुक भी डिफरेंट हो जाएगा और आपको बड़ा बैग कैरी करने से भी छुटकारा मिलेगा।
# ईयररिंग्स: छोटे ईयररिंग्स आपके ऑफिस लुक को और क्लसी बना देंगे। ऑफिस में बड़े इयररिंग्स पहनने से बचें। बड़े इयररिंग्स कभी भी मुसीबत का सबब बन सकते हैं।
# फुटवेयर: आप लेदर के फुटवेयर ट्राई कर सकती हैं। साथ ही स्नीकर्स और पम्प भी आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे। हील्स लेते समय ध्यान रखें की चलने पर उसमें से आवाज न आती हो।
# बेल्ट: वो जमाना गया जब बेल्ट सिर्फ जींस में ही लगाया जाता था। लेदर के पतले बेल्ट आप वन पीस पर भी ट्राई कर सकती हैं।