कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में हमारा मन कुछ ज्यादा ही तीखा चटपटा खाने को करता रहता है। हो सकता है कि आप अधिकतर नए-नए पकवान घर पर बनाते भी रहते हो। इस बार अगर आपको कुछ तीखा खाने का मन हो तो मशरूम फ्राई बनाएं। ये टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है। जानिए इसे बनाने की सिंपल विधि।