अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

न्यूयॉर्क.अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कारण 2000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है. देश में इस संक्रमण के कारण 2053 लोगों की मौत हुई और उससे पहले बुधवार को 2502 और मंगलवार को 2207 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई. बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 से अब तक कम से कम 62,906 लोगों की मौत हो चुकी है.

अन्य समाचार