हर मॉडर्न लड़की का सपना होता है कि वो सुंदर दिखे लेकिन कई लड़कियों के अपर लिप्स का रंग डार्क होता है। जो उनके चेहरे की सुंदरता पर दाग लगता है। एेसा ज्यादा घूमने,बहुत अधिक मात्रा में कॉफी और स्मोकिंग करने, त्वचा में नमी का कम होना और पोषण की कमी होने के कारण होता है।
डार्क लिप्स के लिए करें ये उपाय:
# शहद का प्रयोग: रात को सोने से पहले शहद लगा लें। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग तत्व लिप्स की रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं।
# लिप्स में नमी: त्वचा के रुखेपन के कारण भी अपर लिप्स डार्क नजर आते हैं। एेसे में इन उपायों को अपनाएं। 1 चम्मच स्ट्राबेरी के जूस में 2 चम्मच वैसलीन मिला कर पेस्ट तैयार करें और डार्क एरिया पर लगाएं।
1 रसबरी को पीस कर उसका लेप बनाएं। उसमें थोडा सा शहद और एेलोवेरा का जूस मिलाएं। इसके रोजाना इस्तेमाल से होंठों की नमी बनी रहेगी।
# लिपस्टिक से एलर्जी: एलर्जी के कारण भी अपर लिप्स पर डार्कनेस नजर आती है। इसलिए जब भी लिप्सटिक खरीदे तो किसी अच्छी क्वालिटी की ही खरीदें। लिपबाम का उस्तेमाल करें।