कोरोना वायरस के बीच आई यह बुरी खबर

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी भले व्यस्कों पर हमला कर रहा हो। लेकिन इस बीच यूरोप से कुछ बुरी खबरें आ रही हैं। इंग्लैंड, अमेरिका व फ्रांस समेत लगभग 6 राष्ट्रों में एक अजीब सा वायरस बच्चों पर हमला करने लगा है।

यूरोप व अमेरिका में इस नए वायरस के कारण 100 से ज्यादा बच्चों को अस्पताल के ICU में दाखिल करना पड़ा है। कुछ बच्चों की इस वायरस की वजह से मृत्यु भी हो चुकी है।
इंग्लैंड के कबूला नए वायरस की बात इंग्लैंड के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक (Matt Hancock) ने खबर एजेसी रॉयटर्स को बताया कि कुछ बच्चों को अजीब से लक्षणों के साथ अस्पताल में दाखिल किया गया है। बच्चों ने दिल में जलन की शिकायत की है। वैज्ञानिकों ने इस वायरस का संबंध कोरोना से जोड़ा है। स्वास्थ्य सचिव ने कबूला कि इसकी वजह से कुछ बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है।
कावासाकी वायरस से मिलता जुलता है वायरस इंग्लैंड के साइंटिस्टों का बोलना है कि जिन बच्चों को अस्पताल में लाया गया है। उनमें टॉक्सिक शॉक (Toxic Shock) के साथ कावासाकी (Kawasaki) वायरस जैसे लक्षण नजर आए हैं। हालांकि ये वायरस कावासाकी से मिलता जुलता है। लेकिन वैज्ञानिक इसे कोरोना वायरस से ही जोड़कर देख रहे हैं। वैज्ञानिकों को संदेह है कि कोरोना वायरस बच्चों पर अलग तरीका से हमला कर रहा हो।
अमेरिका समेत यूरोप के 6 राष्ट्रों से आई है इस वायरस के मामले प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यूरोप में इंग्लैंड के अतिरिक्त फ्रांस, अमेरिका इटली, स्पेन व स्वीट्जरलैंड से भी इस नए वायरस के 100 से ज्यादा मुद्दे सामने आए हैं। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने बताया कि देश में दर्जन भर से ज्यादा बच्चों को अजीब से लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन सभी बच्चों ने दिल में जलन की शिकायत बताई है।
बताते चलें कि अब तक कोरोना वायरस बच्चों पर ज्यादा हमला नहीं कर पाया है। कुछेक मुद्दे आए हैं जिसमें कोरोना वायरस पॉजिटिव बच्चों की मृत्यु हुई है। लेकिन दुनियाभर में बच्चों पर संक्रमण के मुद्दे कम ही रहे है। ऐसे में अब इंग्लैंड व इटली के वैज्ञानिकों ने पड़ताल प्रारम्भ कर दी है।

अन्य समाचार