गर्मियों का मौसम आ चुका हैं जिसमें अपनी सेहत को लेकर ज्यादा फिक्रमंद रहने की जरूरत होती हैं। खासतौर से गर्मियों के दिनों में अपने खानपान में सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। देखा जाता हैं की गर्मियों के दिनों में अपने स्वाद के चक्कर में सेहत से खिलवाड़ कर बैठते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गर्मियों के खानपान से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी लेकर आए हैं जिससे पेट की समस्याओं से बचा जा सकता हैं।पानी पीते रहें, पानी ही स्वस्थ जीवन का आधार है पानी हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसलिए हम सभी पानी पीते ही हैं। मगर स्वस्थ रहने के लिए जितना पानी पीने की जरूरत होती है, ज्यादातर लोग उतना पानी नहीं पीते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन में में कम से कम 3 लीटर (10-12) ग्लास पानी पीना चाहिए। पानी शरीर की गंदगी को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देता है और भोजन को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ने में मदद करता है, जिससे पाचन जल्दी और अच्छी तरह होता है। इसलिए खाते भी रहें, लेकिन अपने शरीर का पानी का कोटा भी पीकर पूरा करते रहें।
प्रोबायोटिक्स वाले आहार खाएं, बढ़ाएं पाचन क्षमताप्रोबायोटिक्स वो फूड्स होते हैं, जिनमें नैचुरल बैक्टीरिया होते हैं, जो आपकी आंतों में जाकर आपके भोजन को पचाने में मदद करते हैं। इसके अंग्रेजी नाम पर मत जाइये। ऐसी ढेर सारी देसी चीजें हैं, जिनमें प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं जैसे- दही, छाछ, योगर्ट, अचार, सिरका आदि। इसलिए गर्मियों में दही, छाछ और सिरका का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इससे आपका पेट स्वस्थ रहेगा और आपको जरूरी पोषक तत्व भी मिलेंगे।सुबह पेटभर खाएं, रात में कम खाएं गर्मियों में अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको अपनी डाइट में एक नियम जरूर शामिल करना चाहिए। आप सुबह का नाश्ता पेटभर कर करें। फिर दिन का खाना भी अच्छे से खा लें। लेकिन रात का खाना अपनी भूख से थोड़ा कम ही खाएं। विशेष मौकों की बात अलग है क्योंकि तब आप खुद को खाने से रोक नहीं सकते हैं। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि रात का खाना सोने से कम से कम 2 घंटे पहले जरूर खा लें।
गर्मियों में आने वाले फाइबर से भरपूर फल-सब्जियां खाएंगर्मी की सीजनल फल और सब्जियों में खीरा, ककड़ी, आम, तरबूज, खरबूजा, कद्दू, लौकी, तुरई, पालक, बैंगन, टमाटर आदि प्रमुख हैं। इसलिए इनका सेवन करें। इसके अलावा दूसरे फलों और सब्जियों का भी खूब सेवन करते रहें। इसका कारण यह है कि इन फूड्स में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है। इसके अलावा ये एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर होते हैं। इसलिए आपके शरीर के लिए इन्हें खाना बहुत हेल्दी होता है।जंक फूड्स और मसालेदार भोजन जरा कम खाएं गर्मियों में तापमान बढ़ने के कारण पेट की पाचन क्षमता कम हो जाती है। इसलिए गर्मी में आप अपनी मनपसंद चीजें खा सकते हैं, लेकिन जंक फूड्स और स्पाइसी फूड्स को जरा कम खाएं। जंक फूड्स आसानी से पचते नहीं हैं इसलिए इन्हें ज्यादा खाने पर आपका पेट खराब हो सकता है। इसके अलावा मसालेदार भोजन शरीर की गर्मी बढ़ाते हैं, इसलिए इनका सेवन करने से भी आपके शरीर का सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसलिए मसालेदार भोजन भी कम खाएं।