इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन अवधि में गुरुवार को सोने-चांदी के भावों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इसके तहत एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव में 1.35 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे यह 613 रुपए की टूट साथ 44,933 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है।
वहीं पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 567 रुपए की टूट के साथ 45,090 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं चांदी की वायदा कीमतों में भी बड़ी टूट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत गुरुवार को 2.22 प्रतिशत या 942 रुपए की भारी गिरावट आई। इससे चांदी 41,420 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई है।
वहीं पांच मई 2020 की चांदी के वायदा भाव में 1.90 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे यह 795 रुपए की गिरावट के साथ गुरुवार को 40,980 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुआ है। आज मई दिवस होने के कारण एमसीएक्स पर ट्रेडिंग बंद रहेगी।