टीबी संक्रामक बीमारी होती है जो साँसों के द्वारा एक दूसरे में फैलती है। एक बहुत ही खतरनाक बीमारी होती है, जिसका अगर सही समय और सही ढंग से इलाज ना किया जाये तो कभी कभी ये जानलेवा भी साबित हो सकती है। इसलिए इस बीमारी में सही देखभाल और बचाव की बहुत ज़्यादा ज़रूरत होती है।
जानिए क्या है टीबी की बीमारी के लक्षण:
# टीबी की बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण खांसी होता है, अगर आपको तीन हफ्तों से ज्यादा टाइम तक खांसी हो रही है तो फ़ौरन अपनी डॉक्टरी जांच करवाए।
# इस बीमारी में पूरा दिन कुछ नहीं होता है पर शाम के समय बुखार आ जाता है, अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो ये टीबी का लक्षण हो सकता है।
# टीबी की बीमारी में अक्सर सीने में दर्द बना रहता है,अगर ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए।
# ये बीमारी होने पर वजन अचानक से कम होने लगता है। इसलिए अगर वजन अचानक से कम होने लगे तो इसे कभी भी इग्नोर ना करे।
# इस बीमारी के होने पर भूख लगना बंद हो जाती है। टीबी की बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण कफ से खून आना होता है। इसलिए ऐसे में डॉक्टरी सलाह लेना बहुत ज़रूरी होता है।