तेजपत्ते का एक लंबा इतिहास है, भारत मे तेजपत्ते का प्रयोग खाने में मसले के रूप में तथा आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी होता है। तेज पत्ते में कई स्वास्थ्यवर्धक गुण छिपे हुए है, यह हमारे सेहत और सौंदर्य दोनो के लिए लाभदायक होता है। आमतौर पर भारतीय व्यंजनों में महक और सुगंध के लिए तेजपत्ते का उपयोग होता है
आजकल थोड़ा तनाव तो सभी को होता है,
तनाव यह शब्द अभी भी हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
आजकल की भागदौड़ और कशमकश भरी जिंदगी में पता ही नही चलता कि तनाव कब हम पर हावी हो जाता है।
ये एक ऐसी बीमारी है जो किसी को भी बक्श नही रहा है,
लड़के अपना शरीर फौलादी बनाना चाहते है घर में ही तो खाये यह…
लड़किया जरूर पढ़े : पीरियड्स में क्यों होता है आपको दर्द जान…
अगर आप करते है खड़े होकर पेशाब तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़े
सिगरेट का धुआं अगरबत्ती के धुएं के आगे कुछ भी नहीं है ,जानें…
अन्य बीमारियों की तरह मानसिक तनाव भी तन और मन दोनों पर बुरा असर डालता है।
लेकिन तेज पत्ते को जलाने से दिन भर की तनाव और थकान से आपको छुटकारा मिल जाएगा
और साथ ही रात को अच्छी नींद भी आएगी।
आपको करना क्या है कि सिर्फ एक तेज पत्ते को कटोरी में जला लेना है
और फिर कमरे के अंदर 15 मिनट के लिए रख देना है।
इसकी महक पूरे कमरे में फैल जाएगी और आप जब सांस लेंगे तो आपका मन शांत होगा तथा सुकून मिलेगा।
आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और व्यस्त जीवन मे हम अपनी सेहत पर ध्यान नही दे पाते जिस वजह से हमे किसी न किसी प्रकार के रोगों का सामना करना पड़ता है।
घर के बाहर धूल और गड्डियों से निकले प्रदूषित धुएं से सांस लेना मुश्किल हो जाता है
तो ऐसे में अगर आप घर पर तेज पत्ता जलाते है तो उसे घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है और साथ ही सांस संबंधि समस्याएं भी दूर हो जाती है।