हिन्द इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइन्सेज, सीतापुर के डाक्टर भी उपलब्ध करायेगे टेलीफोन पर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श

सीतापुर दिनांक-30 अप्रैल 2020 (सू0वि0) मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक वर्मा ने बताया कि संस्थान हिन्द इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज, सीतापुर में कोविड-19 के चलते मरीजों को उनके उपचार हेतु चिकित्सीय सलाह नहीं मिल पा रही है. इस विषय को संस्थान ने गम्भीरता से लेते हुये अस्पताल में चिकित्सीय सलाह/परामर्श हेतु फ्री आॅनकाल ओ0पी0डी0 की सुविधा मरीजों के इलाज/परामर्श हेतु की गयी हैं चिकित्सकों को सुबह 09.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक फोन कर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है. चिकित्सीय सलाह हेतु चिकित्सकों का नम्बर सार्वजनिक किया जा रहा है. 1 डॉ निशान्त कनौडिया, एम0डी0 मेडिसिन-98998605782 डॉ नितिन रंजन गुप्ता, एम0डी0 मेडिसिन-80527046233 डॉ दिवाकर विक्रम सिंह, एम0एस0 आर्थोपेडिक्स-86016484864 डॉ रतनेश कुमार, एम0एस0 आर्थोपेडिक्स-95327011955 डॉ सुनील कुमार सिंह, एम0डी0 पीडिया-99563723986 डॉ सुमित सचान, एम0डी0 पीडिया-74979093097 डॉ प्रीति गुप्ता, एम0एस0 आप्थलमोलाॅजी-89402030388 डॉ अवनीश सिंह, एम0एस0 आप्थलमोलाॅजी-88963134519 डॉ एकता चैधरी, एम0एस0 आब्स एण्ड गायनी-900508111110 डॉ रेखा देवी, एम0एस0 आब्स एण्ड गायनी-800540987211 डॉ रवि सिन्हा, एम0एस0 (सर्जरी)-979269330812 डॉ रोहित पाठक, एम0डी0 (टी0बी0 एण्ड चेस्ट)-955468906313 डॉ रोहित गुप्ता, एम0डी0 (चर्म रोग)-829941874614 डॉ अभिषेक पाठक, एम0डी0 (मानसिक रोग चिकित्सा)-967078770615 डॉ कुमार शुभांषु एम0एस0 (ई0एन0टी0)-738871062616 डॉ भानू प्रताप सिंह, एम0एस0 (ई0एन0टी0)-9792158897

अन्य समाचार