देश के 128 जिलें रेड ,297 ऑरेंज और 307 जिले ग्रीन जोन में - डॉ. हर्ष वर्धन

नई दिल्ली.केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा.हर्ष वर्धन ने भारत में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की स्थिति का ज़िक्र करते हुए बताया है कि देश में 307 जिले ग्रीन जोन में हैं. 297 ऑरेंज और 128 रेड जोन में हैं. यह अत्यंत गतिशील संख्या है और रोज इसमें परिवर्तन आता है. डा.हर्ष वर्धन ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और सर्विलांस की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कोविड-19 का संक्रमण रोकने और अधिक से अधिक जिलों को ग्रीन जोन में लाने की ज़रूरत पर बल दिया. उन्होंने जिलों के रेड जोन से ऑरेंज और इसके बाद ग्रीन जोन में परिवर्तन को श्रेणीकृत कर उनका आकलन करने का उल्लेख करते हुए कहा कि ''वास्तव में 76 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 7 दिन से कोई नया मामला नहीं आया, 45 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिन से कोई नया मामला नहीं आया, पिछले 21 दिन में 39 जिलों में कोई नये मामला का पता नहीं चला और 17 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया, यह सुधार का संकेत है''. मामलों के दोगुना होने की दर के बारे में डॉ हर्ष वर्धन ने कहा ''आज पिछले 3 दिन में मामले दोगुना होने की दर 10.9 दिन रही पिछले 7 दिनों में 10.2 दिन और पिछले 14 दिन में 8.7 दिन रही. इससे संकेत मिलता है कि हम दिन व दिन बेहतर समग्र स्थिति की ओर लगातार बढ़ रहे हैं''. डॉ हर्ष वर्धन ने बताया कि ''मैंने देश में सभी एम्स अस्पतालों, पुद्दुचेरी के जेआईपीएमईआर और चंडीगढ़ के पीजीआई के साथ विडिया कॉन्फ्रेंस की थी और उनसे कोविड-19 को कारगर रूप से काबू पाने में देश में मार्गदर्शन की भूमिका निभाने की अपील की थी. मैंने यह भी कहा था कि वे अपने संस्थान के दायरे से बाहर जाकर घातक संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में चिकित्सा विशेषज्ञों को अपने अनुभव का लाभ प्रदान करें''. उन्होंने कहा ''मैंने इन संस्थानों से संबंधित राज्यों, जिलों और स्थानीय स्तर पर कार्यरत अग्रिम पंक्ति के चिकित्साकर्मियों को सहयोग देने के लिए भी कहा है''. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एम्स दिल्ली देश भर में अपने नए शुरू किए गए नेशनल टेली कंशल्टेशन सेंटर के जरिए परामर्श देकर देश में कोविड-19 के उपचार के प्रयासों में सहयोग दे सकता है. इसके लिए उन्हें देश भर में उसी समय विभिन्न चिकित्सा केंद्रों के डॉक्टरों के साथ जुड़ना होगा. उन्होंने कहा '' दिल्ली के अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मियों को भी इसी तरह की बहुस्तरीय नवाचार आधारित नीति से कोविड-19 को पराजित करने की आवश्यकता है'' डॉ हर्ष वर्धन ने जिला स्तर के कार्यों तथा कोविड19 का प्रभाव कम करने के लिए नवाचार आधारित सॉल्यूशन पता लगाने में उनके प्रयासों की सराहना की और उनसे अपने अपने संबंधित जिलों में काम में तेजी लाने का आग्रह किया. डॉ हर्ष वर्धन ने कोविड 19 के प्रभाव को कम करने में स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने जांच और रिपोर्ट की प्रक्रिया को अधिक मजबूत बनाने के लिए इसकी समीक्षा पर बल देते हुए कहा कि केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए ताकि अगले महीने के अंत तक प्रतिदिन 1 लाख जांच करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

अन्य समाचार