मोहाली मे 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव

मोहाली.मोहाली से इस समय बड़ी ख़बर आ रही है. शहर में श्री नांदेड़ साहिब से लौटे 10 श्रद्धालुओं की गुरूवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है, जबकि पी.जी.आई. के एक कर्मचारी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है, जो कि मुल्लांपुर से सबंधित है, जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इन नए मामलों के बाद मोहाली में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 84 तक पहुंच गई है, जबकि 30 लोग ठीक होकर अपने घरों को वापस लौट चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के शहर में इस समय 52 एक्टिव केस हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब लौटे श्रद्धालुओं के जत्थो में शामिल 34 व्यक्तियों को सैक्टर -70 स्थित मैरीटोरियस पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था और इनमें से 6 लोगों के सैंपल पॉजीटिव पाए गए थे, जिनको ज्ञान सागर अस्पताल बनूंड़ भेज दिया गया था.

अन्य समाचार