आयुष्मान भारत, इस योजना के नाम से ही इसका उद्देश्य स्पष्ट होता है। बड़े-बुजुर्ग जब किसी को आशीर्वाद देते हैं तो आयुष्मान भव: कहते हैं, यानी कि स्वस्थ रहने और लंबी आयु का आशीर्वाद। इस योजना का उद्देश्य भी देशवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना और उनकी लंबी आयु की कामना है। हर वर्ष 30 अप्रैल को देश में आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है, क्योंकि दो साल पहले 2018 में आज ही के दिन देश में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश की निम्न आय वाली एक बड़ी आबादी के प्रत्येक परिवार को हर साल पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा नि:शुल्क मिलती है। दुनिया भी भारत की इस स्वास्थ्य योजना का लोहा मानती है। दुनिया भी भारत की इस स्वास्थ्य योजना का लोहा मानती है।
आयुष्मान भारत योजना देश के गरीब वर्ग के लोगों का बड़ा सहारा बन गई है और लोग इसका लाभ ले पा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने के साथ ही सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना डेटाबेस को सत्यापित और अपडेट करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाता है। हालांकि इस बार देशभर में घोषित लॉकडाउन के बीच बहुत सारे कार्यक्रम संभव नहीं हैं। देशभर के स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, खासकर बीपीएल कार्डधारक को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।
कब शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना साल 2018 में 21 मार्च को केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन शुरू करने की मंजूरी दी थी और फिर 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस योजना का शुभारंभ किया था, जिसके माध्यम से 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के लगभग 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने का दावा किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को पांच लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत बेहद गंभीर बीमारियों को भी इलाज के लिए बीमा कवर में शामिल किया गया है।
इस योजना को ऐसे समझा जा सकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना में तब्दील हो चुकी है जिसके तहत सरकार 10 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों के लगभग 50 करोड़ सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कवर कर रही है। यह योजना जो कि हर परिवार के लिए हर साल पांच लाख की राशि तक अस्पताल में देखभाल के लिए कवर करती है। इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में लिया जा सकता है।
इस योजना के तहत दूसरी बात कल्याण केंद्र योजना से जुड़ी है, जिसके तहत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में दी जाने वाली सेवाओं को शामिल किया गया है। जैसे- गर्भावस्था देखभाल और स्वास्थ्य सेवाएं नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं बाल स्वास्थ्य संक्रामक रोग मानसिक बीमारी के लिए आपातकालीन चिकित्सा आदि देश में वंचित तबके के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना बहुत उपयोगी कदम साबित हो रही है। सरकार का मानना है कि पांच लाख तक की स्वास्थ्य बीमा योजना से देश की बड़ी आबादी की स्वास्थ्य समस्याएं दूर करने में मदद मिल रही है।