कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से जहां आवाजाही की साधन, कारखानों पर ताला लग गया है वहीं प्राकृतिक ने अपने दरवाजे खोल दिए हैं। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण इतना कम हो गया है कि आए दिन कुदरत के करिश्में देखने को मिल रहे हैं।
हाल ही में प्रदूषण कम होने की वजह से यूपी के सहारनपुर से हिमालय की बर्फीली पहाड़ियां नजर आने लगी। जी हां, सहारनपुर से हिमालय की धौलाधार रेंज साफ नजर आने की पुष्टि खुद आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान व रमेश पांडे ने ट्विटर के जरिए की।
सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। रमेश पांडे ने कैप्शन में लिखा, 'हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से भी दिखने लगी हैं। इस लॉकडाउन ने हवा की गुणवत्ता को पहले से बेहतर कर दिया है।'
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) April 29, 2020 वहीं आईएफएस अधिकारी प्रवीण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है जब आपको सहारनपुर से बर्फीली चोटियां नजर आने लगे।' — Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 29, 2020 बता दें कि सहारनपुर से हिमालय के इन चोटियों की दूरी 150-200 किलोमीटर है। रविवार शाम को बारिश के बाद यह नजारा दिखा जिसे देख लोग हैरान रह गए। प्रदूषण के चलते देहरादून-मसूरी की पहाड़ियां भी कभी-कभार दिखाई दे पाती थीं लेकिन आज अपर हिमालयन रेंज की पर्वत श्रृंखलाएं सहारनपुर से दिख रही हैं। हवाओं को साफ व प्रदूषण मुक्त बनाने का जो .कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से जहां आवाजाही की साधन, कारखानों पर ताला लग गया है वहीं प्राकृतिक ने अपने दरवाजे..काम पूरी सरकारी मशीनरी न कर पाई हो, उसे लॉकडाउन ने कर दिखाया हैं। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari
वहीं आईएफएस अधिकारी प्रवीण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है जब आपको सहारनपुर से बर्फीली चोटियां नजर आने लगे।'
बता दें कि सहारनपुर से हिमालय के इन चोटियों की दूरी 150-200 किलोमीटर है। रविवार शाम को बारिश के बाद यह नजारा दिखा जिसे देख लोग हैरान रह गए। प्रदूषण के चलते देहरादून-मसूरी की पहाड़ियां भी कभी-कभार दिखाई दे पाती थीं लेकिन आज अपर हिमालयन रेंज की पर्वत श्रृंखलाएं सहारनपुर से दिख रही हैं।
हवाओं को साफ व प्रदूषण मुक्त बनाने का जो .कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से जहां आवाजाही की साधन, कारखानों पर ताला लग गया है वहीं प्राकृतिक ने अपने दरवाजे..काम पूरी सरकारी मशीनरी न कर पाई हो, उसे लॉकडाउन ने कर दिखाया हैं।