कुर्ती सिलवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

वॉर्डरोब में कुर्ता एक ऐसी चीज़ है जो सबसे ज़्यादा वर्सटाइल कंफर्टेबल और प्रैक्टिल भी। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कुर्ता एक ऐसा आउटफिट है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा। इसके वर्सटाइल होने की वजह से एक ही कुर्ते को कई तरह से पहना जा सकता है। मगर कुर्ते की ये सारी खासियत तभी उभर कर आती हैं जब वो अच्छे से सिला गया हो और उसकी फिटिंग अच्छी हो। वैसे तो समय की कमी की वजह से आजकल बहुत सी लेडीज़ रेडीमेड कुर्ते ही खरीद लेती हैं। मगर जो गर्ल्स वाकई में कुर्ते के फैन हैं और ज़्यादातर कुर्ते ही पहनती हैं, वो आज भी कपड़ा खरीदकर ही कुर्ते सिलवाती हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो आपको कुर्ती सिलवाते समय ध्यान रखनी हैं।

अन्य समाचार