बॉडी शेप के अनुसार करें अपनी स्टाइल का चुनाव, मिलेगा फिगर पर काॅम्प्लिमेंट

कोई भी ड्रेस लेने से पहले हमको अपनी बॉडी शेप की जानकारी होना ज़रूरी होता है ताकि हम उसके अनुसार अपने लिए ड्रेस चुन सकें। अच्छा दिखने के लिए परफेक्ट फिगर होना ज़रूरी नहीं है बल्कि अपने बॉडी शेप को समझकर उसी के अनुसार कपड़े पहनना ज्यादा जरूरी है। इससे आपको पता चलेगा कि आपको बॉडी के कौन से फीचर्स हाईलाइट करने चाहिए और किस तरह के रंग, प्रिंट्स, कट आदि आप पर जाचेंगें। हर किसी का बाॅडी शेप और साइज, एक-दूसरे से अलग होता है। हम जो अपने बॉडी शेप के मुताबिक पहनते हैं, वो हमारे फिगर को काॅम्प्लिमेंट करता है। इसलिए कुछ भी खरीदने से पहले अपने बाॅडी शेप या फिगर को जान लें। एक बार आप अपनी बॉडी शेप को समझ गईं तो उस दिन के बाद से आप पर कपड़ा खिलेगा।


ट्राइऐंगल शेप अगर आपके हिप्स का एरिया बस्ट और नेकलाइन के मुकाबले बड़ा है तो आपकी बॉडी ट्राइऐंगल टाइप की है। ऐसी बॉडी टाइप के लिए टॉप्स और जैकेट ऐसे पहनें जो आपके हिप्स के थोड़ा नीचे तक हों। इसके अलावा बॉडी के ऊपरी हिस्से के लिए हल्के रंग के थोड़े टाइट कपड़े पहनें, जबकि बॉडी के लोअर हाफ में डार्क कलर के ट्राउजर, पैंट या स्कर्ट पहनें।एपल शेप बॉडी अगर आपके शरीर का ऊपरी भाग यानी छाती वाला हिस्सा बड़ा है और निचला भाग इसके मुकाबले पतला है, तो समझ जाएं कि आपकी बॉडी 'एपल' शेप में हैं। आप ऐसे कपड़े पहनें जो आपकी वेस्टलाइन यानी कि कमर वाले हिस्से से चिपके नहीं। वेस्टलाइन से चिपके हुए टॉप पहनेंगी तो आपका ऊपरी भाग बहुत हैवी नजर आएगा, जो अच्छा नहीं लगेगा।

पियर शेप बॉडी पियर शेप बॉडी वाली लड़कियों के लिए स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है कि वह अपने शोल्डर्स को हाइलाइट करें। इससे उनकी बॉडी शेप को बैलेंस करने में मदद मिलेगी। इसके लिए आप स्कार्फ, पशमिना शॉल्स और कलरफुल नेकलेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अलग-अलग पैटर्न और एसेसरीज वाली टॉप पहनें। टाइट पैंट, कैपरी पैंट, शॉर्ट स्कर्ट, पेंसिल स्कर्ट पहनने से बचें। फ्लेयर्ड पैंट और ए लाइन स्कर्ट आप पर अच्छी लगेंगी।रेक्टेंगल बॉडी शेप इस बॉडी शेप वाले लोग कंधों से लेकर हिप तक पूरी तरह बैलेंस होते हैं। इस बॉडी शेप में आपके कंधे और हिप का मेज़रमेंट तकरीबन बराबर होती है। स्लीवलेस और स्ट्रेपलेस वाली ड्रेस ऐसी फिगर पर खूब जंचती हैं। इसके अलावा आप ब्लेज़र्स, लॉन्ग जैकेट्स को भी अपने पहनावे का हिस्सा बना सकती हैं। इस बॉडी शेप वाले लोगों को रफल और फ्रिल वाली ड्रेस अवॉइड करनी चाहिए।
आवर ग्लास शेप यदि आपके बस्ट और हिप्स दोनों ही बराबर हैं, तो आपका बाॅडी शेप आवर ग्लास है। आवर ग्लास शेप एक परफेक्ट बॉडी शेप है, ऐसी लड़कियां जो भी ड्रेस पहनती उनपर सब अच्छा लगता है। बस ध्यान रखें कि कंफर्टेबल ड्रेसेज़ ही चुनें। क्योंकि टाइट और सही साइज़ ना होने पर, आपका लुक बिगड़ सकता है।

अन्य समाचार