नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया झेल रही है। इस महामारी से बचने के लिए WHO ने लगातार हाथ धोने की सलाह दी। लगातार साबुन से हाथ धोने से कीटाणु तो मर जाते हैं लेकिन हाथों की नमी चली जाती है और इससे हाथ रूखे हो जाते हैं। हाथों के रूखेपन को दूर करने के लिए घर में रखी कुछ चीजें काम आ सकती है। जिन्हें हम आपको बताएंगे।
स्क्रब त्वचा के लिए सबसे जरूरी होता है क्यूंकि ये डेड स्किन निकलने में मदद करता है। ज्यादातर हम स्क्रब को इगनोर करते है। घर पर स्क्रब बनाने के लिए चीनी में थोड़ा सा पानी मिलाये और उसको हाथों पर मलें। इससे डेड स्किन निकलने के साथ-साथ रूखापन दूर हो जाएगा।
इस समय बार बार बॉडी लोशन हाथों पर लगाने से खत्म हो सकता है और लॉकडाउन में आप बाहर जा कर ला भी नहीं सकते। लेकिन इसका सॉलूशन है वैसलीन की पेट्रोलियम जेली। वैसलीन को हाथों पर लगाएं, ये त्वचा को मुलायम और मॉइश्चरयुक्त रखने में मदद करता है।
शहद हर घर कि रसोई में आसानी से मिल जाता है। इसमें हाइड्रेशन पॉवर होता है जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। इससे हाथों पर मसाज करें और 15 मिनट बाद हाथों को धो दें। इससे हाथों कीनमी बरकरार रहेगी।
बार बार हाथ धोने के बाद हाथों में रूखापन आना स्वाभाविक है। इसके लिए रात को सोने से पहले हाथों पर नारियल या जैतून का तेल लगाकर अच्छे से मसाज करें। रातभर इन्हें ऐसे ही छोड़ दें। सुबह आपको अपने हाथों में फर्क दिखने लगेगा। इसके अलावा एक टिप ये भी है कि अगर घर में तेल नहीं है तो आप देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। देसी घी हाथों की नमी बनाये रखता है ।