अब सोना हो गया इतना सस्ता, चांदी हुई महंगी

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन अवधि में एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। वायदा बाजार में बुधवार को भी सोने की कीमतों में कमी देखी गई। हालांकि चांदी की कीमतों में तेजी आई।


कल शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव में 0.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही सोना 106 रुपए की गिरावट के साथ 45,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया।
वहीं पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव की बात की जाएग तो इससमें 0.30 प्रतिशत की टूट देखने को मिली। यह 137 रुपए की गिरावट के साथ 46,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आया। हालांकि बुधवार को चांदी की वायदा कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत में 386 रुपए की बढ़त देखी गई। इसके कारण चांदी का भाव 42,730 रुपए प्रति किग्रा रहा। पांच मई 2020 की चांदी के वायदा भाव 409 रुपए की बढ़त के साथ 42,121 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

अन्य समाचार