कीटाणुओं को अपना घर तलाशने में दिक्कत नहीं होती। जरा सी लापरवाही हुई नहीं कि वो आसानी से अपना ठिकाना वहीं बना लेते हैं। ऐसा ही एक ठिकाना है आपका किचन टॉवल। किचन टॉवल को कैसे रखें कीटाणुमुक्त, आइए जानें कुछ जरूरी टिप्स
1- किचन टॉवल को धोते वक्त क्लोरीन ब्लीच के पानी में भिगों दें। क्लोरीन, दाग और मसालों के निशान को आराम से निकाल देगा। साथ ही यह टॉवल को कीटाणुमुक्त भी रखने में मदद करता है।
2- पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और उसमें कपड़े को 15-20 मिनट तक के लिए भिगो दें। इसके बाद उसे पानी से निकालिये और सर्फ वाले पानी में भिगोकर साफ करें।3-गहरे दाग को निकालने के लिए सफेद सिरके का उपयोग करें। धोते समय सर्फ वाले घोल में थोड़ा-सा सफेद सिरका मिला दें और अच्छे से धो लें।
4-किचन टॉवल को धोते समय सर्फ वाले घोल में नीबू का रस निचोड़ दें और फिर उससे साफ करें। नींबू सारी गंदगी को साफ करके तौलिये में महक भर देगा।5-किचन टॉवल को हमेशा धूप में ही सुखाएं। धूप न केवल बैक्टीरिया का नाश करती है, कपड़े को साफ भी कर देती है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com