अनार के छिलके भी हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आइये जानते हैं आनर के छिलकों से होने वाले फायदें -
एक चम्मच अनार के छिलकों के पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से दिल से सम्बन्धित बीमारियों में आराम मिलता है।
मुंह के छालों और दुर्गंध से अनार के छिलकें छुटकारा दिलाते हैं। अनार ना सिर्फ दिल के लिए बल्कि इसका नियमित सेवन एक गर्भवती स्त्री में लोहे की कमी को पूरा करता है। क्येां कि इसमें लोहा और मैग्निशियम अच्छी मात्रा में पाये जाते हैं।
आप चाहे तो इसका उपयोग अपने चेहरे पर भी कर सकते हैं इसके लिए आपको छिलकों को सुखाकर तवे पर भून कर और ठंडा होने पर इसे मिक्सी में पीस लें।
अब इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। इससे मुंहासें दूर होने के साथ-साथ आपकी त्वचा में भी निखार आएगा। ये टॉन्सिल के दर्द और गले की खराश से निजात दिलाता है। अनार के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल और तनाव को कम कर दिल के रोगों से हमारी रक्षा करते हैं।