इरफान: जिन्होंने साधारण को असाधारण बनाया

फिल्मों का जरा सा भी शौक रखने वालों में शायद कोई भी ऐसा न होगा जिसे इरफान के जाने की खबर सुनकर अपने भीतर कुछ चटकता न लगा हो. ऐसा होना अकारण नहीं. इस अभिनेता ने ऐसे तमाम किरदार जिए जिनसे हम सभी कभी न कभी जरूर दो-चार हुए होंगे - कभी बाहर तो कभी अपने भीतर. एक तरह से कहें तो वे 'लार्जर दैन लाइफ' नहीं थे. उनकी कीर्ति का कारण था - साधारण को असाधारण बनाना.

वैसे तो यह बात और भी कई अभिनेताओं के बारे में कही जा सकती है,, लेकिन बुदबुदा गांव के बिल्लू से लेकर लाइफ इन ए मेट्रो के मॉन्टी और नेमसेक के अशोक गांगुली तक जो विशाल रेंज इरफान के पास थी, वह शायद ही इस दौर के किसी दूसरे अभिनेता के पास रही हो. यही वजह है कि इस अभिनेता की मौत सबके लिए एक बहुत निजी किस्म की उदासी ले आई है.
इनमें सुपरस्टार शाहरूख खान भी शामिल हैं जिन्होंने कभी कहा था कि इरफान से सीखने के लिए उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म 'बिल्लू' में काम किया था. यह फिल्म 2009 में आई थी. आज उनकी मौत की खबर सुनकर शाहरुख ने ट्वीट किया, 'मेरे दोस्त...(मेरी) प्रेरणा और हमारे समय के महानतम अभिनेता. अल्लाह तुम्हारी रूह को सुकून बख्शे इरफान भाई... मैं आपको बहुत याद करूंगा और उतना ही इस बात को भी आप हमारी जिंदगी का हिस्सा थे.' शाहरुख और इरफान बहुत अच्छे दोस्त थे.
My friend...inspiration & the greatest actor of our times. Allah bless your soul Irrfan bhai...will miss you as much as cherish the fact that you were part of our lives. "पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है" Love u pic.twitter.com/yOVoCete4A
लेकिन इरफान से जुड़ाव का अहसास होने के लिए उनका बहुत अच्छा दोस्त होना जरूरी नहीं था. एक ट्वीट में चर्चित अभिनेत्री विद्या बालन ने लिखा है, 'मेरा आपसे कोई खास परिचय नहीं था. लेकिन मेरे आंसू नहीं रुक रहे क्योंकि आपने जो किरदार निभाए उन्होंने मुझे बहुत निजी तौर पर छुआ था. मुझे लगता है कि यही आपका जादू है और ये हमेशा रहेगा.'
I didn't know you well but i can't stop crying today because your performances affected me in a very personal way...I guess thats your magic and that will always remain...Take care #IrrfanKhan .My heart breaks at the thought of your family but i pray for Sutapa and your boys.
सोशल मीडिया की टाइमलाइनों से गुजरते हुए क्या खास क्या आम, सबकी टिप्पणियों में कहीं कम कहीं ज्यादा यही भाव दिखता है. भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी परवीन कस्वान लिखते हैं, 'सबको आज लग रहा है कि उसका कोई निजी नुकसान हुआ है. ये बताता है कि इरफान खान लोगों से किस तरह जुड़े हुए थे. मुझे लगता है कि उन्होंने सभी को ये अहसास करवाया कि आखिर में प्रतिभा की कद्र होती है. टोंक का एक आम आदमी लोगों को अपने सपनों पर यकीन करना सिखा सकता है. मेहनत आखिर में रंग लाती है. कला लोगों से जुड़ती है.' यानी अपने हर काम को असाधारण बनाने वाले इरफान ने अपने साथ भी ठीक ऐसा ही किया था. यही वजह है कि आशीष स्वरूप नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा लगता है जैसे घर में ही कुछ हुआ है.' ऐसी बातों का एक लंबा सिलसिला है.
All are feeling a personal loss today. That is how #IrrfanKhan was connected with people. I think he made all realise that in last talent gets valued. A normal person from Tonk can make people believe in their dreams. Hard work pays. Art connects. Sad day.
इरफान खान एक ऐसे अभिनेता थे जिनकी छाप दिलों में हमेशा बनी रहती है. मीरा नायर की 'द नेमसेक' के एक दृश्य में उनका किरदार अपने बेटे से कहता है - 'हमेशा याद रखना. याद रखना कि तुमने और मैंने ये यात्रा की और हम साथ-साथ वहां पहुंचे जहां से आगे जाने के लिए कुछ बचा ही नहीं.' एक मायने में यह वैसा ही पड़ाव है. अब इरफान चाहने वालों की यादों में ही बचे हैं.
Some souls are such! They find a place in our hearts to never really go away.#IrrfanKhan, you will be special. Always. pic.twitter.com/gNdUuB82CD

अन्य समाचार