पहली या दूसरी नजर में नहीं, बल्कि चौथी नजर में होता है प्यार, जानिए कैसे

आपने कई बार फिल्मों में अपने आसपास लोगों को यह कहते जरूर सुना होगा की पहली नजर का प्यार सच्चा होता है। इतना ही नहीं आपने कई दोस्तों में पहली नजर वाले प्यार के बारे में अपने अनुभव शेयर किया होंगे। लेकिन क्या वाकई पहली बार किसी को देखकर प्यार हो जाता है पहली बार या एक ही बार किसी को देखकर प्यार हो जाने में कितनी सच्चाई है किस बारे में आपने कभी सोचा है।

हाल ही में हुए केसर से इस बात का पता चला है कि पहली बार में क्या आया एक ही नजर में देखते ही किसी से प्यार नहीं होता। बल्कि उस इंसान से तीसरी चौथी बार मिलते हैं या उसे देखते हैं तब हमें प्यार होता है। एक शोध हमारे का एक कॉलेज में हुई थी जान से शोधकर्ताओं का कहना है कि भले ही पहली बार में किसी को देखकर अब जरूरत से ज्यादा उसकी पहली बार होना संभव नहीं है।
जवाब उस इंसान से चौथी बार मिलते हैं तो आपको उस इंसान के लिए वही फीलिंग आती है। जो आपके साथ प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन दूसरी और चौथी बार मिलने तक आपकी फीलिंग कुछ कम हो जाती है। या बदल जाती है तो प्यार होना नामुमकिन है फिर आप आकर्षण के उस तरफ से भी बाहर आ जाते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि आप अगर आपको आपने पहली बार या दूसरी बार मिलते है तो इससे प्यार नहीं बल्कि तीसरी बार या चौथी बार मिलने पर प्यार का अनुभव होता है।

अन्य समाचार