सोने के भाव अब नई ऊंचाई की ओर, जानिये पूरे बाजार का हाल

घरेलू वायदा सोना 47300 रुपये के उच्चतम स्तर को छूने के बाद इसमें हल्का सुधार देखा गया लेकिन निचले स्तर से फिर सोने के भाव को समर्थन मिला और इसके भाव वायदा बाजार मे 46700 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब रहे। चांदी के भाव पिछले सप्ताह दबाव मे रहे और इसमें 800 रुपये प्रति किलो की साप्ताहिक मंदी दर्ज की गई है।

पिछले कुछ ट्रेडिंग सत्र के दौरान सोने के वायदा में बढ़त दर्ज हुई है क्योंकि अमेरिकी सदन ने 484 अरब डॉलर का कोवीड -19 राहत बिल पारित कर दिया है। चौथा बिल भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए है ताकि कोरोना वायरस महामारी से सामना किया जा सके। अमेरिकी सदन से वितरित धन का उपयोग जल्दी होगा जिससे नए उपाय निकल कर सामने आएंगे और इससे सोने के भाव को समर्थन मिलने के आसार हैंं।
अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक पिछले सप्ताह 44 लाख लोग अतिरिक्त बेरोजगार
हुए है जबकि पिछले पांच सप्ताह में करीब 3 करोड़ बेरोजगारों का रिकॉर्ड मिला है। बेरोजगारी की दर 20 प्रतिशत के स्तर पर पहुंचने के लिए तैयार है और यह फेडरल रिजर्व और ट्रम्प प्रशासन के लिए पर्याप्त कारण होना चाहिए ताकि अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी रहे।
सोने के भाव कॉमेक्स मे 3 प्रतिशत तेज़ होकर 1753 डॉलर प्रति औंस पर रहे जबकि चांदी के भाव सप्ताह में स्थिरता लिए रहे। विश्व के तमाम वित्तीय संगठन अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाने के प्रयास कर रहे हे ऐसे मे इस सप्ताह निवेशकों की नज़र अमेरिकी फ़ेडरल बैंक, यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ओफ जापान पर रहेंगी जिससे कीमती धातुओं की चमक बढ़ने की सम्भावना है।
आगामी संभावना : सप्ताह के दौरान जून वायदा सोने के भाव मे तेज़ी रह सकती है और इसमे 45000 रुपये के निचले स्तर पर समर्थन तथा 47500 रुपये के ऊपरी स्तर पर प्रतिरोध है। चांदी मई वायदा के भाव मे भी तेज़ी रहने की संभावना है और इसमें 41400 रुपये पर समर्थन और 43300 रूपये पर प्रतिरोध है।
अर्थव्यवस्थाओं के संकेत: इस सप्ताह वैश्विक अर्थव्यवस्था से जारी होने वाले प्रमुख आंकड़े जिनमे, मंगलवार को जापान की मौद्रिक निति, अमेरिका के कंस्यूमर कॉन्फिडेंस, बुधवार को अमेरिका की जीडीपी और फ़ेडरल फण्ड रेट, गुरुवार को बेरोजगारी के दावे, चीन के मनुफेक्चरिंग पीएमआई, शुक्रवार को अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े प्रमुख हैंं।

अन्य समाचार