शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 9300 के करीब

शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का रुख रहा। सुबह 9.41 बजे शेयर बाजार 582 अंकों की तेजी के साथ 31,920 पर रहा। वहीं निफ्टी में 169 अंकों की बढ़त रही और यहां 9324 पर ट्रेडिंग हुई। आखिरी में सेंसेक्स 415 अंकों की तेजी के साथ 31743 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 127 अंकों की तेजी के साथ 9282 पर क्लोजिंग हुई। RBI Mutual Funds कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए 50 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। इसका बाजार पर सकारात्मक असर रहा। वहीं, तेजी को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मिल रही कामयाबी का असर माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में राहत देते हुए शर्तों के साथ दुकानों खोलने की अनुमति दी है। साथ ही माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही किसी राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। सेंसेक्स 535.86 अंक की गिरावट के साथ 31327 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 159.50 अंक 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9154.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

इन शेयर्स में रही बढ़त
सोमवार को जी लिमिटेड, इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, मारुति, एक्सिस बैंक, यूपीएल, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 76.18 रुपए रही। इससे पहले विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच शुक्रवार को रुपये की विनिमय दर 40 पैसे घटकर 76.46 प्रति डॉलर बंद हुई थी। कारोबारियों के मुताबिक कि कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर मानी जा रही एक दवा का पहला ट्रायल विफल होने से बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।

अन्य समाचार