अक्सर हम लोग कई बार देखते हैं कि जो कपल्स कई साल से एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं लेकिन अब उनके बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं। कभी-कभी ये आपस की तल्खियां रिश्ते में तलाक तक की नौबत आ जाती है और इन सबका कारण है दोनों पार्टनर द्वारा की गई गलतियां। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको भी अपने रिश्ते में मधुरता लानी हैं तो इन गलतियों को करने से बचें।
छोटी-छोटी लड़ाईयां
फीलिंग्स जाहिर करें कई बार एक पार्टनर अगर दूसरे पार्टनर की बातों का बुरा मानता है तो उसे कभी इस चीज के बारे में नहीं बताता। उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं उनका पार्टनर बुरा न मान जाए। इसलिए कभी भी वो अपनी फीलिंग्स को जाहिर नहीं करते हैं और यही चीज रिश्ते में दरार के कारण बनते हैं। इसलिए अपने पार्टनर के सामने फीलिंग्स जाहिर करें और हर मुद्दे पर बहस करें।
जलन की भावना अगर आप ऐसा सोचते हैं कि जलन की भावना दो पार्टनर्स के बीच नहीं होती है तो आप बिल्कुल गलत हैं। लोगों का ऐसा मानना होता है कि शादी के बाद दोनों के बीच जलन की कोई भावना नहीं रहती है। लेकिन ऐसा नहीं है। जलन की भावना कभी भी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए जब भी आप अपने पार्टनर से जेलेसी फील कर रहे हैं उन्हें जरूर बताएं।
एक्स की बातें करना कई पार्टनर ऐसे होते हैं कि अपनी नई पार्टनर से अपने पुराने पार्टनर की कई बातें शेयर करते हैं तथा उसके लिए चिंता जाहिर करते हैं। ऐसे में नए पार्टनर को बातें बुरी लगने लगती हैं। अपनी एक्स के प्रति चिंता जाहिर करना या ज्यादा डिस्कस करना आपके नए पार्टनर के इनसिक्योर बना सकता है।