इंटरनेट डेस्क। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को गायब हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया है। उन्हें 11 अप्रैल के बाद से देखा नहीं गया है। इसी बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर कई प्रकार के कायस लगाए जा रहे हैं।
उनके कोमा में चले जाने की भी खबरें भी खूब चली है। इसी बीच दक्षिण कोरिया के मिनिस्टर किम येओन चुल ने तानाशाह किम जोंग उन को लेकर बयान दिया है। चुल ने कहा कि किम जोंग 15 फरवरी को अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के फाउंडर के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हुए थे, ऐसे में उन्हें बीमार मान लेना सही नहीं है।
दक्षिण कोरिया के मिनिस्टर किम येओन चुल ने कहा कि शायद किम जोंग ने उन दुनियाभर में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के कारण खुद को अलग कर लिया है। इससे पहले दक्षिण कोरिया के हवाले से बयान भी आ चुका है कि किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं।
गौरलतब है कि किम जोंग को अन्तिम बार 11 अप्रैल, 2020 को उस समय देखा गया जब वह कोरोना वायरस की रोकथाम पर एक सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 2011 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में नजर नहीं आए थे। इसके बाद से ही किम को लेकर तमाम अफवाहें शुरू हुई थी।