फ्लाइट में मिलने वाली चाय और कॉफी का सेवन करने से पहले जरूर जान ले ये बातें

अक्सर बहुत से लोग प्लेन में सफर करते रहते है लेकिन कुछ खास बातों से अनजान रहते है। प्लेन में बैठने के बाद एयरहोस्टेस आपकी सीट तक आकर आपको वेलकम करती हैं और फ्लाइट अटेंडेंट मुस्कान के साथ आपको चाय कॉफी परोसते हैं। लेकिन क्या आपने गौर किया है कि फ्लाइट अटेंडेंट खुद कभी चाय या कॉफी पीते हुए नजर नहीं आते हैं।

फ्लाइट अटेंडेंट क्यों नहीं पीती चाय/कॉफी:
उन्हें प्लेन में चाय या कॉफी पीने की इजाजत नहीं दी जाती है बल्कि इसके पीछे कुछ और ही कारण है जिसे जानकर आप भी प्लेन में चाय या कॉफी पीने से तौबा कर लेंगे।
प्लेन में चाय या कॉफी पीने से पहले जानें ये बातें:
# प्लेन में चाय या कॉफी बुरी नहीं होती है लेकिन इसे जिस पानी से बनाया जाता है उसमें भारी मात्रा में बैक्टीरिया पाए जाते हैं। ये चाय और कॉफी फ्लाइट के ही पानी से बनाई जाती है। जिसमें ये बैक्टीरिया मौजूद होते हैं।
# फ्लाइट में जहां भी पानी का उपयोग होता है वो इस वॉटर टैंक से पहुंचता है। इस टैंक का पानी बाथरुम के इस्तेमाल में लाया जाता है और चाय, कॉफी बनाने के लिए इसी पानी का उपयोग किया जाता है।

अन्य समाचार