स्पेन में 106 साल की बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 से ज़ंग जीता!

जहां कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं और लाखों लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में एक 106 साल की वृद्ध महिला के संक्रमण से ठीक होने की खबर दिल को सुकून देती है।

अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, स्पेन की रहने वाली एना जो कि 107 साल की हैं, माना जा रहा है कि वो कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाली दुनिया की सबसे बुजुर्ग हैं। वहीं एना के बारे एक दिलचस्प बात और पता चली है।
स्पेन के अखबार का कहना है कि एना इससे पहले पांच साल की उम्र में स्पेनिश फ्लू का भी शिकार हो चुकी थीं। इतनी कम उम्र में उन्होंने उस संक्रमण को मात दी थी। अब एक बार फिर उन्होंने दुनिया की दूसरी महामारी को हराया है।
स्पेन के अखबार ऑलिव प्रेस के अनुसार बुजुर्ग महिला का पूरा नाम एना डेल वैले है और इस महिला के साथ 60 और लोग संक्रमित हुए थे। लेकिन एना ने कोरोना को मात दी।
अक्टूबर 1913 को जन्मी एना जब पांच साल की थी तो उन्हें स्पेनिश फ्लू हो गया था। साल 1918 से 1920 तक फैले स्पेनिश फ्लू के कारण भी लाखों लोगों की जान गई थीं।
उस समय महामारी के रूप में फैले स्पेनिश फ्लू से दुनिया की एक तिहाई आबादी यानी की 50 करोड़ लोगों का खात्मा हो गया था।
अब अखबार के मुताबिक एना ने 107 साल की उम्र में कोरोना को मात दी है। बता दें कि स्पेन में सौ साल से ज्यादा की उम्र के दो बुजुर्ग महिलाओं के ठीक होने की पुष्टि हुई है।
एना के मामले में वहां के अखबार का कहना है कि उनका ठीक होना किसी करिश्मे के जैसा है।
बुजुर्ग महिला के ठीक होने पर उनके घरवालों ने अस्पताल प्रशासन को शुक्रिया कहा है और बताया कि उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण डॉक्टरों ने बहुत संभलकर उनका इलाज किया। एना इस समय खुद से खाने और चलने लगी हैं।
बता दें कि स्पेन में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं। अब तक वहां पर 22 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लाखों लोग संक्रमित हैं।

अन्य समाचार