इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस अभी तक दुनिया में तीस लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। जबकि इस वायरस के कारण अभी तक पूरी दुनिया में दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अभी तक ये ही सामने आ रहा है कोरोना वायरस मनुष्य के मुहं या नाक से प्रवेश कर फेफड़ों को संक्रमित कर देता है। इसके बाद सांस लेने में तकलीफ होने के कारण व्यक्ति की मौत हो जाती है।
अब इस वायरस को लेकर डॉक्टर्स और शोधकर्ताओं की नई-नई रिपोर्ट सामने आ रही है। इनके अनुसार कोरोना वायरस केवल फेफड़ों को ही प्रभावित नहीं करता है। बल्कि दिल, किडनी, आंत्र नाल, ब्लड क्लॉट्स और लीवर को भी प्रभावित करता है।
इस बीमारी के कई प्रकार के लक्षण सामने आ रहे हैं। इसी कारण इसका इलाज तलाशने में भी कई प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। अभी तक दुनिया का कोई भी देश इस बीमारी का टीका नहीं बना सका है। इसका इलाज तलाशने के लिए इस समय दुनिया के सभी देश लगे हुए हैं।