नई दिल्ली: कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों में सूखी खांसी, तेज बुखार और सांस से जुड़ी तकलीफें बताई जा रही थीं। लेकिन इस बीमारी के अब कई और भी लक्षण सामने आए हैं जिन्हें खुद अमेरिका के हेल्थ इंस्टिट्यूट सीडीसी (सेंटर्स फॉर डिसीज एंड प्रीवेंशन) ने लिस्टेड किया है।
सीडीसी के अनुसार, कोविड-19 3 प्रमुख लक्षणों के अलावा भी कई ऐसे लक्षण हैं जिन्हें अभी तक नजरअंदाज किया जा रहा है। सीडीसी ने इस बीमारी के छह नए लक्षण बताए हैं और इसके साइंटिस्टों का दावा है कि ये सभी लक्षण 2 से 14 दिनों के भीतर नजर आ सकते हैं।