बिना छींक और खांस के बावजूद कैसे फैलेगा संक्रमण ?
दुनियाभर में अभी तक कोरोना के कुछ मामले ऐसे भी आये है जिनमें लक्षण नहीं दिखते। एक-दूसरे से बात करते समय मुंह से निकलने वाली लार की बूंदे संक्रमण फैला सकती है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देवें और सतर्क रहे।
घर में ही संक्रमित मरीज है तो क्या करें ?
ऐसी स्तिथि में आपको संक्रमित सदस्य से दूरी बनाकर चलना होगा। संभव हो सके तो शौचालय भी अलग-अलग इस्तेमाल करें। बार-बार हाथ धोते रहे और मास्क पहने रहे। संक्रमित सदस्य से दूरी बनाकर और मास्क पहनकर ही बातचीत करे। खुद को आइसोलेट करें।
क्या त्वचा से शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस ?
अभी तक तो ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन श्वास के माध्यम से वायरस के शरीर में प्रवेश करने की पुष्टि हो चुकी है। ध्यान रखे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद चेहरे के साथ हाथ, मुंह या आंखों को छूने पर बीमारी फैलने का खतरा बना रहेगा।
नोट या सिक्का छूने से भी संक्रमण हो सकता है?
अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक कोरोना वायरस प्लास्टिक पर 72 घंटे और कार्डबोर्ड पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक रह सकता है। वही तांबे पर यह वायरस चार घंटे तक जीवित रह सकता है। इसलिए ऑनलाइन पेमेंट पर फोकस करें और हाथों को अच्छे से धोकर ही चेहरा छुएं।