लॉकडाउन के इस समय में जहां लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना बंद हो गया है. इसके चलते लोग सोशल मीडिया के जरिए नए लोगों के साथ बातचीत कर उन्हें जानने-पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि नए लोगों को जानना, उनसे बाते करना या फिर उनसे दोस्ती करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन इसमें थोड़ी सतर्कता जरूरी है. क्योंकि ये आगे चलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे.सही ऐप का चुनाव करें किसी के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना या उसे जानना गलत नहीं है और डिजिटल मीडिया के इस दौर में ऐसे कई लोग हैं जो एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर टकराते होंगे. और कुछ ऐसे भी होंगे जिनका एक-दूसरे से बात करने का मन होता होगा, लेकिन किसी अजनबी के साथ बात करने से पहले ये जरूर देख लें कि वो जिस ऐप पर आपसे बात कर रहे है, वहां उनकी पूरी जानकारी है या नहीं. न बताएं ये बातें अगर आप किसी से कुछ ही महीनों से बात कर रहे हैं तो इतनी जल्दी उन पर भरोसा न करें. साथ ही अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता, पूरा नाम, आधार नंबर, सरकारी पहचान पत्र की फोटो आदि शेयर न करें.क्रिएट करने से बचें इंटीमेट सीन आपको वीडियो कॉल या चैट करते समय इंटीमेट सीन क्रिएट करने से बचना चाहिए. अगर आपका पार्टनर आपकी न्यूड फोटो या वीडियो मांगता है तो उससे तुरंत दूरी बना लें. कई लड़कों को ऐसा लगता है कि न्यूड फोटो या वीडियो शेयर करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन कई बार उन्हें भी ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पड़ सकता है.न करें शेयर पासवर्ड जब आप प्यार में होते हैं तो इतने खुश होते हैं कि मानों आपके पैर जमीन पर नहीं टिकते. आप सामने वाले पर इतना भरोसा कर लेते हैं कि उनके साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी शेयर करने से भी परहेज नहीं करते और बाद में खुद की इस लापरवाही की वजह से हैकिंग जैसी वारदातों का शिकार हो जाते हैं. रिश्तों में न आने दें दूरियां, अपने पार्टनर के साथ इन बातों का रखें ध्यान